विवेक जायसवाल
अतरौलिया/आजमगढ़। अतरौलिया पत्रकारिता जगत के पितामह वरिष्ठ पत्रकार 65 वर्षीय हाजी मोहम्मद रज्जाक अंसारी का हृदय गति रुकने के कारण इंतकाल हो गया। हाजी मोहम्मद रजाक अंसारी के इंतकाल की खबर सुनकर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इस दुखद खबर को सुनकर क्षेत्रीय पत्रकार , प्रवीण मद्धेशिया, राजेश सिंह, आशीष निषाद, दिनेश सिंह, राजू सहित तमाम पत्रकार उनके आवास पर पहुंचकर अश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। दिवंगत पत्रकार हाजी मोहम्मद रजाक अंसारी का शव आज रात 8:00 बजे ऐसा की नमाज के बाद अतरौलिया के हैदरपुर गांव में स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
0 Comments