सड़कों पर आवारा घूमने वाली 'जया' अब जाएगी नीदरलैंड, नई मालकिन को हो गया है प्यार!



वाराणसी। किस्मत किसी की भी बदल सकती है। इनसान हो या जानवर। किस्मत का कुछ ऐसा ही फेर हुआ है वाराणसी में जया नाम की एक कुतिया के साथ। नीदरलैंड की एक महिला को वाराणसी की सड़कों पर आवारा घूमने वाली 'जया' इतनी पसंद आ गई कि वह उसे अपने साथ ले जाना चाहती है। वाकायदा पासपोर्ट और वीजा के साथ। 

जया की नई मालकिन नीदरलैंड की है। नाम है मेराल बोंटेनबेल है। मेराल बताती है- मैं एम्स्टर्डम, नीदरलैंड से हूं। मैं यहां यात्रा करने और शहर में घूमने आई थी। जब मैं इधर-उधर घूम रही  थी...जया हमारे पास आई। वह बहुत प्यारी है। वह हमसे घुलना-मिलना चाहती थी। इसके बाद वह हमारे साथ चलने लगी। तभी एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। तब एक गार्ड ने उसे बचाया। 

मेराल कहती है कि पहले जया को गोद लेने का कोई इरादा नहीं था। मैं बस यही चाहती थी कि वह सड़कों पर आवारा न फिरे। मगर अब मैं खुश हूं। उसे ले जाने के लिए एक लंबी प्रक्रिया है। इसके लिए मुझे छह महीने इंतजार करना पड़ेगा। मैं हमेशा से एक कुत्ता पालना चाहती थी। मगर अब मुझे जया से प्यार हो गया है। 

Post a Comment

0 Comments