5 हज़ार की घूस लेते दो लेखपालों को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा.. लेखपाल संघ का हंगामा, जबरन पकड़ने का आरोप!



फहद खान/सगड़ी। सगड़ी तहसील में शुक्रवार को दिन में उस समय हड़कंप मच गया जब जिले मुख्यालय से आई वाराणसी की एंटी करप्शन टीम व आजमगढ़ के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो लेखपालों को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों लेखपालों को कस्टडी में लेकर टीम जीयनपुर कोतवाली पहुंची, दो लेखपालों के पकड़े जाने की सूचना पर आनन फानन में लेखपाल लामबंद हो गए, और भारी संख्या में लेखपाल कोतवाली पहुंचकर विरोध जताने लगे। मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज थाना के जमीन जाहिद की निवासिनी चंदा पत्नी प्रमोद कुमार ने अपनी भूमि की पैमाइश के लिए काफी दौड़ भाग की थी, और जब लेखपाल ने इसके लिए उसे पैसे की डिमांड की तो उसने एंटी करप्शन विभाग को सूचित कर दिया। शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम का गठन हुआ और कार्रवाई की गई। दोनों लेखपालों में एक का नाम यादवेन्द्र सिंह, और दूसरे लेखपाल का नाम रामायन भारद्वाज बताया जा रहा है, वहीं दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। बता दें की एक माह पूर्व ही सगड़ी तहसील में लेखपाल उत्तम सिंह को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया था, वही दूसरे तहसील में एक लेखपाल की एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तारी कर चुकी है, एंटी करप्शन द्वारा दो लेखपालों की गिरफ्तारी से नाराज सगड़ी तहसील व अन्य तहसीलो के लेखपाल जीयनपुर कोतवाली में पहुंचकर अपना विरोध जताने पहुंच गए। वही समर्थन में पहुंचे लेखपालों का कहना था कि जो दूसरे लेखपाल है रामायण भारद्वाज उनको बेवजह पकड़ा गया है, उन्होंने गिरे हुए पैसे को मदद हेतु जमीन से उठाया था। सूचना पर एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता जीयनपुर कोतवाली पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। और जीयनपुर कोतवाली पर जुटे हुए लेखपालों को सगड़ी तहसील पर समझा बुझा कर ले गए। इस दौरान जीयनपुर कोतवाली पर घंटों गहमागहमी का माहौल बना रहा। वही लेखपाल संघ भी अपनी तरफ से जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देने की तैयारी में जुटा है। वहीं एंटी करप्शन टीम ने जीयनपुर कोतवाली में लिखा-पढ़ी के बाद दो लेखपाल को गोरखपुर लेकर चली गई।

Post a Comment

0 Comments