आजमगढ़: गैस गोदाम सिलेंडर चोरी का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार 22 सिलेंडर व दो मोटरसाइकिल बरामद



मुन्ना पांडे/फूलपुर। फूलपुर पुलिस ने चोरी की गैस सिलेंडर के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। और उनके पास से 22 सिलेंडर व दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी फूलपुर गजानंद चौबे आपने हमराहियो के साथ नगर भ्रमण में थे। वह माहुल मोड़ पर मौजूद थे। गस्त में निकले सब इंस्पेक्टर देवी प्रसाद मिश्रा हमराह के साथ आपस में अपराध नियंत्रण और चोरी की घटना की चर्चा कर ही रहे थे की चोरी की घटना की मुखबिर खास की सूचना दी जैसे ही पुलिस माहुल रेलवे क्रासिंग की तरफ पहुंची। कैफ़ी आज़मी पार्क के दाहिने दीवाल की आड़ में गैस सिलेंडर पर बैठे चार लोगों को पकड़ लिया गया। जिसमें शहबाज पुत्र अनीस गोसपुर माहुल, विजय प्रताप तिवारी पुत्र बृजराज सनीचर बाजार फूलपुर, रवि कुमार गुप्ता पुत्र रामनाथ ग्राम शेख अशरफपुर थाना खुटहन जौनपुर, मो अख्तर पुत्र मंसूर चूड़ीहारा मुहल्ल्ला थाना सरायमीर पकड़ कर सिलेंडर के साथ थाने लाया गया जहां उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। चारो गिरफतार आरोपियों को संबंधित धाराओं में जिला न्यायालय भेजा गया। इस सम्बंध क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल वर्मा ने बताया की विगत 16 सितंबर की रात झकहा गांव स्थित गैस गोदाम से 37 सिलेंडर चोरी हो गए थे। इस संबंध में लीलावती गैस एजेन्सी संचालिका अनामिका पुत्री कंसराज ग्राम शाहपुर अंबारी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था पुलिस के लिए यह चुनौती का विषय था। पुलिस रात दिन लगी थी और लिप्त व्यक्तियो को सिलेंडर के साथ गिरफतार किया गया । नगर में चर्चा थी गैस सिलेंडर चोरी की घटना में लिप्त चोरों द्वारा नगर के कई संभ्रांत ब्यापारियो को बिक्री किया था पुलिस पकड़ कर ले आई थी पर छोड़ दिया गया। सीओ फूलपुर ने बताया जांच के दौरान कई लोग आए थे पूछताछ की गई लिप्त को रोका गया शेष को छोड़ दिया गया।

Post a Comment

0 Comments