आजमगढ़: मादक पदार्थों की दुकानों के लिए DM ने जारी किया गाइडलाइन...अधिकारियों को दिए ये निर्देश!



पंकज सिंह/ आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता मे आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वापक नियंत्रण की बैठक आयोजित की गयी।जिलाधिकारी ने कहा कि आज से 2 अक्टूबर तक समस्त प्राथमिक,माध्यमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नशा मुक्ति का जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों से 100 मीटर की परिधि से दूर ही मादक पदार्थों की दुकाने होनी चाहिए। उन्होने निर्देश दिया कि शराब की दुकानों की सघन जांच करें और पता लगायें कि अनुज्ञापियों द्वारा कोई और नशे की दवा तो नही बेची जा रही है। उन्होने कहा कि नियमित जांच करते रहें तथा जिन दुकानों पर अचानक से बिक्री कम हो जाये, उन दुकानों की जांच अवश्य करें। कहा कि यह भी जांच करें कि जनपद के अन्दर अन्य जनपदों से किसी के द्वारा अवैध पदार्थों की सप्लाई तो नही की जा रही है। डीआई को निर्देशित किया कि दवाओं की दुकानों की नियमित जांच करते रहें। उन्होने उच्च शिक्षा को निर्देश दिया कि कालेजों में छापेमारी करें, यदि किसी के द्वारा ड्रग, अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई की जा रही है तो बहुत की बारिकी से जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कहा कि यदि कहीं से इस प्रकार की सूचना आती है तो तत्काल सूचित करें। उन्होने सीएमओ को निर्देशित किया कि नशा उन्मूलन केन्द्र के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाय। जनपद में जितने भी भांग एवं ताड़ी की दुकानें हैं, उनकी भी जांच करें। वहां पर यह जांच करें कि भांग एवं ताड़ी के अलावा दुकानदारों द्वारा कोई अन्य अवैध पदार्थ तो नही बेचा जा रहा। यदि ऐसा पाया जाए तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि भांग की दुकानों की सूची पुलिस को उपलब्ध करायी जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगनदीप सिंह, सीओ सिटी गौरव शर्मा, डीआई सीमा वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments