पुरानी पेंशन बहाली के लिए हर संघर्ष को तैयार है शिक्षक-धु्रव

संकल्प दिवस के रूप मना पूर्व एमएलसी पंचानन राय की 16वीं पुण्यतिथि


आजमगढ़।
शिक्षकों को शून्य से शिखर तक की उपलब्धियां अर्जित करने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले शिक्षक मसीहा माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय पंचानन राय की 16वीं पुण्यतिथि मंगलवार को हरिऔध नगर में संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम के आरंभ में शिक्षक विधायक धु्रव कुमार त्रिपाठी, संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह, इंद्रासन सिंह, दिवाकर तिवारी, बृजेश राय, विजय कुमार सिंह, विनीता राय, मुन्नू यादव, कमलेश राय सहित तमाम शिक्षकों ने अपने प्रिय नेता के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। 

मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक धु्रव कुमार त्रिपाठी ने कहा की सरकार की मनमानी के विरुद्ध एवं पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक संगठन हर तरह से संघर्ष करने को तैयार है उन्होंने कहा स्वर्गीय पंचानन राय हमारे बीच भले ही नहीं है परंतु उनकी दहाड़ उनकी नीतियां उनके संघर्षों का तरीका हर शिक्षक की आत्मा में बसती है हम शिक्षक उनके बलिदानों को कभी भूल नहीं सकते है। संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने कहा व्यक्तित्व के धनी और अपराजेे य शिक्षक मसीहा स्वर्गीय पंचानन राय जैसे नेता बिरले ही पैदा होते हैं उनके संघर्षों को शिक्षक कभी भूल नहीं सकता है अपने कुशल व्यक्तित्व से हर किसी को प्रभावित करना उनका प्रमुख गुण था। 

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश राय एवं जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि स्व राय के दिखाएं संघर्षों के मार्ग पर चलकर उनके द्वारा अर्जित कराई गई उपलब्धियां की रक्षा करने का संकल्प ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर दीपक यादव, अशोक यादव, अमित, कौशल, सर्वेश्वर पांडेय, प्रभाकर राय, अवधेश त्रिपाठी, राजेश भारती, अखिलेश यादव, गोपाल जी गुप्ता, तिलथु राम यादव, अरुण राय, विनोद राय, रमेश कुमार, रामाशीष कन्नौजिया, अनिल राय, सुधींद्र राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments