कंकाली गैंग ने लूट के लिए की थी बुजुर्ग दम्पत्ति की हत्या
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहां गांव में हुए बुजर्ग दम्पत्ति की हत्या कंकाली गैंग के सदस्यों ने लूट के लिए की थी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल सहित दो आरोपियों को पकड़ कर इस वारदात का खुलासा किया है। गुरूवार को एसपी सिंटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि 25 जून की रात निजामाबाद के परसहां गांव में सो रहे बुजुर्ग दम्पत्ति विश्वनाथ सोनकर पुत्र सुभग्गा तथा शनीचरी देवी की निर्मम हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने पहने मृतका के पहने हुए सोने की लुरकी, गले की गुल्ली व कानो के कनफूल हाथो के गुजहा, चादी का सिकड, मंगलसुत्र, पैर का पायल, नथिया आदि सामान लेकर फरार हो गए थे। इस संबंध में बुजर्ग दम्पत्ति के बेटा सिधारी निवासी रामलखन सोनकर ने स्थानीय थाने में तहरीर दी थी। उपरोक्त घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा निरीक्षण करते हुए टीमें गठित कर घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। गुरूवार को थानाध्यक्ष निजामाबाद व उपनिरीक्षक सुल्तान सिंह मय हमराह के साथ फरिहां चौराहे पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि परसहाँ गांव मे दोहरा हत्या का एक मुल्जिम मोटर साईकिल से चेकपोस्ट की तरफ से आने वाला है।
इस सूचना पर थानाध्यक्ष निजामाबाद मय हमराह के साथ बघौरा मोड पर पहुंचकर आने वाले व्यक्ति का इंतजार करनें लगे कि कुछ ही देर में एक व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। सामने से आ रहे व्यक्ति को रोकने पर भागने के असफल प्रयास के बाद पकड लिया गया। पूछताछ करने पर अपना नाम नसीम उर्फ लम्बू पुत्र दिलशेर निवासी कोटिला थाना रानी की सराय बताया। तथा घटना के संबंध में बताया कि 25 जून की रात लगभग 12 बजे लाठी डंडा व चापड़ की मदद से डरा-धमका कर निकलवाना चाहते हैं। हम लोगो को ऐसा लग रहा था कि ये अपने घर मे भी काफी गहने रखे होंगे। डरा धमकाकर काफी पूछताछ किया गया जब नहीं बताये बुजुर्ग दंपत्तियों को चापड़/टांगी व डंडो से हमला कर मार डाला तथा उनके शरीर में पहने हुये जेवर जो बूढी औरत ने पहने हुये थे नहीं निकलने पर हम लोगो ने मिलकर उसका हाथ काटकर अलग कर दिया। उसने यह भी बताया कि अपने साथियों के साथ पशुओ की चोरी कर उनको इकठ्ठा कर बिहार ले जाकर बेच देते है।
12 अगस्त को हम लोग पिकअप वाहन से रात्रि में चोरी करने जा रहे थे कि शुम्भी नहर पुलिया के पास थाना जहानागंज क्षेत्र में दो पुलिस वाले ड्यूटी के दौरान हमारी पिकप गाडी को रोकने का प्रयास किये कि उन्हे जान से मारने की नियत से उनके ऊपर गाडी चढ़ाकर फरार हो गये थे। पुलिस के अनुसार आरोपी नसीम उर्फ लम्बू शातिर किस्म का अपराधी व थाना रानी की सराय का टाप टेन अपराधी जिसके उपर हत्या के प्रयास, चोरी, गोवध, मारपीट, गैंगेस्टर के मुकदमें जनपद आजमगढ़ व अम्बेडकर नगर में करीब डेढ दर्जन मुकदमें पंजीकृत है।
उधर जहानागंज पुलिस को सूचना मिली कि निजामाबाद में हुई दम्पत्ति की हत्या कर आभूषणों की चोरी करने में शामिल 02 बदमाश मोटर साइकिल से आ रहे है, इस सूचना पर तत्काल ग्राम धनेहुआ मुसरौटी के पास पुलिस पहुँची, भुजही नहर पट्टी से एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आ रहे थे, रोकने का इशारा करने पुलिस टीम को अचानक देखकर मुड़कर भागने के प्रयास के दौरान पीछे बैठा व्यक्ति मोटरसाइकिल से फिसल गिर गया तथा अपने पास रखे हुए असलहे से पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। पुलिस ने र्भी जवाबी कार्यवाही में बदमाश के बाये पैर में गोली लगी है एवं उपचार के लिए सीएचसी जहानागंज भेजा गया है। घायल बदमाश की पहचान मो0 जूबैर उर्फ वकील पुत्र इस्तेखार निवासी बम्हौर, थाना मुबारकपुर के रूप में की गयी। इसके कब्जे से तमंचा, कारतूस व सफेद धातू गुजहा (कड़ा) बरामद हुआ है। दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने जानलेवा हमले की तीन आरोपियों को दबोचा
आजमगढ़। गंभीरपुर पुलिस ने जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को तियरी संग्राम तिराहा से दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त तीन डंडा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तियरी संग्राम निवासी प्रदीप चौहान ने स्थानीय थाने पर आकर सूचना दिया कि पुरानी रंजिश में विपक्षी बेचन यादव पुत्र सीताराम यादव, शिवम यादव पुत्र गुलाब यादव व अवनीश उर्फ सुजीत यादव पुत्र राजनाथ उर्फ रजायन यादव ने मिलकर मुझे और मेरे पिता देवनाथ चौहान का मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। गुरूवार को उप निरीक्षक राकेश चंद त्रिपाठी को ने आरोपी बेचन यादव, शिवम यादव व अवनीश उर्फ सुजीत यादव को तियरी संग्राम तिराहा शिवा पब्लिक स्कूल के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में का. अमित यादव, का. नितेश यादव, का0 अभिषेक सिंह व का.अमित जायसवाल शामिल रहे।
शिक्षक को मारने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रौनापार। रौनापार थाना क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज सुरैना में अध्यापक अभिमन्यु चौहान पुत्र सीताराम चौहान ग्राम चक भगवान दास थाना दोहरीघाट जनपद मऊ ने थाने में लिखित तहरीर दिया कि मैं विद्यालय जा रहा था कि रास्ते में सुरैना के पास राम प्रसाद यादव पुत्र रामसूरत यादव ग्राम बलपुर, सोनू यादव, अजीत यादव ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने इस तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
फूलपुर में लूट के दो आरोप गिरफ्तार
आजमगढ़। फूलपुर पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को माहुल मोड़ रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रेवरा परवेजपुर निवासी परविन्द यादव पुत्र सुबेदार यादव ने स्थानीय थाने पर सूचना दिया कि 29 अगस्त को मुर्गी दुकानों से बकाया रुपया वसूल कर घर आ रहा था शाम के समय करीब 6 बाजे ज्यो ही जमालापुर पेट्रोल पम्प से लगभग 300 मीटर पूरब जमलापुर गाँव पहुँचे तभी भान्जा उजाला उर्फ परवीन यादव व दो अज्ञात व्यक्ति के साथ मोटरसाईकिल से आगे से घेर कर रोक दिये और जान से मारने की नियत से कट्टे से मेरे उपर फायर किये कट्टा मिस हो गया तो कट्टे की मुठिया से व शेष दोनो लोग लोहे की राड से मुझे मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इसके बाद बैग जिसमे वसूली का 1.6 लाख रुपये व लेजर बुक व डिलीवरी चालान जबरदस्ती छिन लिया। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 394 का लोप किया गया। इस घटना में आरोपी चमन यादव पुत्र रमेश यादव सा0 किठावे का नाम प्रकाश मे आया। गुरूवार को पुलिस ने आरोपी परवीन यादव उर्फ उजाला व चमन यादव पुत्र रमेश यादव गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अतरौलिया में गैर इरादतन हत्या के आरोप में धराया
आजमगढ़। अतरौलिया पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप को बढ़या बाजार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, अतरौलिया थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी विक्रांत पुत्र विजय कुमार आनन्द ने स्थानीय थाने पर सूचना दिया कि 29 जुलाई को विपक्षी उमापति पुत्र स्व0 बखेडू,अनिल पुत्र उमापति, महेन्द्र पुत्र स्व0 बखेडू, अश्वनी पुत्र महेन्द्र व रवीन्द्र नाथ पुत्र स्व0 दुखीराम (प्रकाश मे) निवासीगण बसहिया ने मिलकर उसे और अरूण कुमार आनन्द पुत्र खडभानको आबादी की जमीन को लेकर गाली देते हुए डन्डें से मारा पीटा जिससे उनका सिर में चोट आ गयी और बेहोश हो गये। जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दिया। इस मामले में उमापति पुत्र स्व0 बखेडू राम, महेन्द्र उर्फ जगरनाथ पुत्र स्व0 बखेडूराम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गुरूवार को पुलिस ने आरोपी अनिल पुत्र उमापति को बढ़या बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार
आजमगढ़। अहरौला पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक बदमाश को मझूई नदी पुल के पास मंदिर गनवारा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से 1.5 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, गुरूवार को सब इंस्पेक्टर लाल बहादुर बिन्द को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मझूई नदी पुल के पास मंदिर के दूसरे तरफ पाकड़ के पड़े के नीचे चबूतरे पर प्लास्टिक का झोले मे नाजायज गांजा लिये है किसी वाहन या ग्राहक का इन्तजार मे बैठा है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया, उसने अपना नाम नसीम पुत्र अजीज ग्राम पीठापुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ बताया तथा उसके कब्जे से 1.5 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments