जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना का आयोजन
जिला मंत्री अमित सिंह कहा कि तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों के भर्ती पर रोक के कारण विद्यालयों की व्यवस्था चरमरा गयी है। प्रान्तीय मंत्री जनार्दन यादव एवं उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि वेतन विसंगति दूर होनी चाहिए और हमें राजकीय शिक्षणेत्तर कर्मियों के समान सभी सुविधायें मिलनी चाहिए। ऐसा करने में सरकार के ऊपर कोई वित्तीय भार नही पड़ने वाला है। संयुक्त मंत्री दुर्गेश कुमार राय एवं उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार राय ने कहा कि 2014 के बाद नियुक्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सामूहिक जीवन बीमा पालिसी में सम्मिलित किया जाना चाहिए।कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के एकल स्थानान्तरण की व्यवस्था शिक्षकों की भांति आनलाईन करायी जाय।
उपाध्यक्ष रणविजय सिंह एवं रुपेश प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यालय में लम्बित शिक्षणेत्तर समस्याओं का निस्तारण तत्काल किया जाय। इस अवसर पर शिक्षक संघ के प्रान्तीय मंत्री शैलेश राय, साकेत चतुर्वेदी, सुनील सिंह, राहुल सिंह, रोशन सिंह, अमित सिंह, अजय सोनकर, राजनाथ यादव, दिनेश सिंह, चन्द्रप्रकाश राय, परविन्द सिंह, चन्दन, दीपक सिंह, प्रद्युम्न राय, हेमन्त सिंह, अजीत सिंह, सतीश यादव, आनन्द सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments