आजमगढ़ः नगर पंचायत अध्यक्ष के पति पर चोरी मुकदमा दर्ज... तलाश में जुटी पुलिस!



आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष के पति पर चोरी सहित विभिन्न धाराओं में सभासद ने मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस नगर पंचायत अध्यक्ष के पति की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दिन में नगर पंचायत अजमतगढ के इंदिरा नगर वार्ड के सभासद अभिषेक कुमार राय पुत्र कैलाशपति राय ने जीयनपुर कोतवाली पर पहुंच कर तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरे वार्ड इंदिरा नगर में भंडारे का आयोजन किया गया था।

जिसमें दो टैंकर पानी के लिए अभिषेक राय व अनिल राजभर के साथ नगर पंचायत कार्यालय अजमतगढ़ पहुँचा, जहां नगर पंचायत अध्यक्ष ललिता साहनी के पति अजय साहनी कुर्सी पर बैठे थे, जिनसे सभासद ने वार्ड में भंडारा को लेकर दो टैंकर पानी की जरूरत की मांग की, इतना कहते ही अजय साहनी भड़क उठे और तुम तड़ाक कहते हुए, गाली देते हुए मुझे मारने का प्रयास किया व जान से मारने की धमकी दी। 

इस पूरी वारदात का अनिल राजभर ने अपने मोबाइल में विडियो बना रहे थे। तभी अजय साहनी उनकी मोबाइल ले कर चले गए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अलका मौर्या के साथ कुछ सभासद भी मौजूद रहे। जिसके बाद सभासद ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। इस तहरीर पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय के निर्देश पर पुलिस ने अजमतगढ़ चेयरमैन पति अजय साहनी निवासी मछली शहर पर चोरी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

Post a Comment

0 Comments