अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल यादव की होगी जांच'... राजभर ने लगाया इस मामले में घोटाले का आरोप!


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए इन दिनों प्रचार-प्रसार का दौर जारी है। इस दौरान नेताओं के बीच जमकर जुबानी हमले बोले जा रहे हैं। अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है. राजभर ने कहा है कि घोटाले के मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव की जांच होगी। जांच में दोषी पाए जाने पर सभी जेल जाएंगे।

राजभर ने आगे कहा कि यूपी के सबसे बड़े घोटालेबाज प्रोफेसर रामगोपाल यादव हैं। आधी रात में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर लोगों की जान बचाते हैं। जब यह सत्ता में थे तो इन लोगों को राजभर बदबू करता था। गोमती रिवर फ्रंट में घोटाले के मामले में अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव का नाम आया था। अखिलेश यादव कभी शिवपाल यादव पर भरोसा नहीं करेंगे।

सपा से गठबंधन टूटने के बाद ओम प्रकाश राजभर लगातार अखिलेश यादव पर हमला बोल रहे हैं। इससे पहले भी घोसी उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे राजभर से जब पत्रकारों ने अखिलेश यादव के सीएम बनने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव कैसे सीएम बनेंगे? उन्हें कौन वोट देगा...?" उन्होंने कहा, "सुन लो ये राजभर कह रहा है कि अब यूपी में अखिलेश यादव ने वो बीज बो दिया है कि कोई यादव मुख्यमंत्री बन ही नहीं सकता है। अब उनको किसी पटेल, मौर्य, चौहान, निषाद, बिंद या राजभर को सीएम बनाना पड़ेगा तभी वो सरकार में आ सकते हैं वरना अब वो सरकार में नहीं आ सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments