फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम लाखों की ऐसे करते थे ठगी...आजमगढ़ पुलिस ने बिहार से दो को दबोचा!


आजमगढ़। ग्राहक सेवा केंद्र की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले दो साइबर अपराधी शेखपुरा बिहार से गिरफ्तार कर 06 मोबाइल फ़ोन बरामद व् लाखों रूपये बैंक खातो में फ्रीज़ किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, महराजगंज थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर निवासी विमला देवी ने 11 मई 2022 को साइबर क्राइम आकर तहरीर दिया गया कि उनके द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया था, जिसमें रजिस्ट्रेशन फीस व् अन्य चार्ज के नाम पर लगभग 03 लाख रूपये की साइबर धोखाधड़ी की गयी हैं।

इस सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। उक्त अपराध के सफल अनवारण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, एंव पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए विवेचना के मध्य प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो उक्त अभियोग की विवेचना से जिला शेखपुरा व नालंदा बिहार के अंतर्राज्यीय साइबर गैंग के 07 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ से बिहार राज्य जाने हेतु परमीशन प्राप्त कर निरीक्षक विमल प्रकाश राय, साइबर क्राइम के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया था। 21 जुलाई को प्रकाश में आये अंतर्राज्यीय साइबर गैंग के दो आरोपियों दीपेश कुमार पुत्र नरेश महतो निवासी ग्राम अम्बारी थाना शेखुपुर सराय जिला शेखपुरा बिहार व बिहारी लाल पासवान पुत्र बसंत कुमार निवासी ग्राम पांची थाना शेखुपुर सराय जिला शेखपुरा बिहार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। गहनता से पूछताछ की गयी तो यह तथ्य सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त बिहारी लाल पासवान अपने भाई छोटू पासवान ग्राम पांची शेखपुर सराय बिहार के माध्यम से कोलकाता के वेबसाइट डिज़ाइनर से फर्जी वेबसाइट बनवाकर उसमे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु फर्जी नाम पतों पर लिए गए मोबाइल नंबर डाल देते है।

जो भी लोग ग्राहक सेवा केंद्र लेने हेतु फर्जी वेबसाइट पर ऑनलाइन करते है उनसे रजिस्ट्रेशन फीस व् अन्य चार्ज के नाम पर दूसरो के बैंक खातो में पैसा जमा करा कर धोखाधडी करते है. गिरफ्तार अभियुक्त दीपेश कुमार जो दूसरे लोगो के बैंक खातो को खुलवाकर साइबर अपराधियों को देता है व् बैंक खातो में आये ठगी के पैसो को एटीएम से निकालता है। छोटू पासवान के माध्यम से वेबसाइट बनाने वाले इंजीनियर को ट्रेस किया जा रहा है। आरोपियों ने बताया की ग्राम पांची में सैकड़ो लोग इस तरह के साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय, उ०नि प्रमोद कुमार, मु०आ0 मनीष सिंह, का0 सभाजीत मौया, का० संजय कुमार व महिपाल यादव शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments