वाराणसी। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 164 यात्रियों को लेकर काठमांडू पहुंचा एयर इंडिया का विमान एआई 215 खराब मौसम के चलते काठमांडू एयरपोर्ट पर उतर नहीं सका। हवा में दो चक्कर लगाने के बाद भी वहां का मौसम सामान्य नहीं हो सका। जिसके चलते विमान को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया।
वाराणसी एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से अनुमति मिलते ही विमान ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर दोपहर बाद साढ़े तीन बजे सुरक्षित लैंड किया। काठमांडू एयरपोर्ट पर मौसम साफ होने के बाद विमान फिर 4रू30 बजे टेक ऑफ हुआ। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि काठमांडू जा रहा एयर इंडिया का विमान मौसम खराब होने के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर डायवर्ट होकर पहुंचा था। मौसम साफ होने के बाद विमान ने एक घंटे बाद काठमांडू एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी।
वाराणसी एयरपोर्ट से खजुराहो के लिए एक बार फिर सीधी उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। स्पाइसजेट का विमान 29 अक्तूबर से वाराणसी एयरपोर्ट से खजुराहो के लिए उड़ान भरेगा। विमान सेवा यात्रियों को हफ्ते में सातों दिन मिलेगी। लंबे समय से वाराणसी व खजुराहो की सीधी उड़ान सेवा बंद थी। शेड्यूल के अनुसार स्पाइसजेट का विमान प्रतिदिन 3.40 बजे खजुराहो से उड़ान भरकर 4.40 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसके बाद यही विमान 5 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरकर 5.50 बजे खजुराहो पहुंचेगा।
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अगले सप्ताह से बुक वेंडिंग मशीन से रियायती दरों पर पुस्तकें मिलेंगी। इसके लिए एयरपोर्ट के प्रस्थान हॉल में वेंडिंग मशीन स्थापित की गई है। इस महीने के अंत तक मशीन से पुस्तकें मिलना शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया की काशी की संस्कृति से जुड़ी पुस्तकें मिलेंगी,देश की पहली बुक वेंडिंग मशीन वाराणसी एयरपोर्ट पर इस माह के अंत तक शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट पर अब विमान यात्री अपनी पसंद की किताबों को बुक वेडिंग मशीन के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
पुनीत गुप्ता लाल बहादुशास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के नए निदेशक होंगे। वे एक अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल 31 जुलाई को सेवनिवृत्त होंगी। उनके स्थान पर पुनीत गुप्ता नए एयरपोर्ट निदेशक का जिम्मेदारी संभालेंगे। पुनीत गुप्ता वर्तमान में दिल्ली मुख्यालय में महाप्रबंधक एयरोड्रम लाइसेंसिंग के पद पर कार्यरत हैं। उनके नियुक्ति का पत्र वाराणसी एयरपोर्ट को प्राप्त हो चुका है।
0 Comments