आजमगढ़ः मणिपुर की हिंसा के विरोध में आप का प्रदर्शन...जिला प्रशासन को सौंपा तीन सूत्रीय मांग पत्र!


आजमगढ़। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने मणिपुर राज्य में ध्वस्त हो चुकि कानून व्यवस्था के खिलाफ आज़मगढ़ मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। साथ ही अपनी तीन सूत्रीय मांग पत्र में मणिपुर राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिए जाने, राज्य में शांति बहाल के लिए उचित और ठोस कदम उठाए जाने व महिलाओं के साथ घिनौना कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की।

ज्ञापन सौपने के दौरान ने पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि मणिपुर राज्य इस वक्त आंतरिक अशांति के बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है। मणिपुर करीब 2 महीने से जल रहा है लगातार हिंसा के कारण मणिपुर के लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है हिंसा के कारण अब तक 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है वहीं 60 हज़ार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं एवं करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई है इसके अतिरिक्त हिंसा ग्रस्त मणिपुर से आ रही। महिलाओं के खिलाफ हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव ने कहा कि बीते दिन मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमा कर उनके साथ गैंगरेप किया गया, महिलाओं के साथ भयावह हिंसा की घटना अति निंदनीय है। वहीं केंद्र सरकार मौन साधी हुए हैं। इस घटना पर प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया। इस असवर पर रविन्द्र यादव जिलाध्यक्ष, उमेश यादव, मोहम्मद जुरूज्जमा, राजन सिंह, सोनू यादव, कृपाशंकर पाठक, विजय यादव, रामरूप यादव, अनिल, एमपी यादव, दीन बंधु गुप्ता, इसरार, नेबु लाल गौतम, शरद चंद राघव, विजय लाला, संतोष गुप्ता, शाहिद अहमद, शनि गुप्ता, राजन निगम, रामअवतार गोंड, रामा गोंड, प्रद्युम्न सिंह, रामसतन पटेल, रमेश यादव, सतीश, सुभाष, रमेश पांडेय, लौटू यादव, रामवृक्ष यादव, राजेश यादव, विवेक कुमार सरोज, सुभाष चन्द्र यादव, राजीव कुमार सिंह, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments