Azamgarh: पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला युवक का शव...घटना से लोग भी हैरान!


आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के गोसडी़ गांव के सिवान में बरगद के पेड़ से गमछे के सहारे लटक रहे 45 वर्षीय शैलेंद्र कुमार सिंह का शव देख लोग हतप्रभ रह गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

गोसड़ी गांव के सिवान में शनिवार की सुबह कृषि कार्य हेतु गए लोगों ने गमछे के फंदे से लटका शव देख इसकी जानकारी मृतक के परिवार वालों को दी। मौके पर पहुंचे स्वजन आनन- फानन शव को नीचे उतारकर चिकित्सक के पास ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 मृतक शैलेन्द्र रोजी-रोटी के सिलसिले में पहले हरियाणा प्रांत में रहते थे। कुछ समय पूर्व वह घर पर रहने लगे थे। मृतक के दो पुत्रियां और एक पुत्र सभी नाबालिग हैं। इस घटना से मृतक के स्वजनों मे चीख-पुकार मची हुई है। मृतक ने किन कारणों से आत्मघाती कदम उठाया वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

Post a Comment

0 Comments