सड़क से खुरचकर उठाना पड़ा शव!
मंगलवार की सुबह जब एनएचआई की मोबाइल टीम ने सड़क पर शव को पड़े देखा तो पुलिस को इसकी खबर दी। महिला के शव को सड़क पर खुरचकर उठाना पड़ा। यह देखकर लोगों की रूह कांप जा रही थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे की शिकार बुजुर्ग महिला कुछ दिन पहले सोनबरसा बाजार चौराहे में घूम रही थी। वह हरे रंग की चेकदार साड़ी पहने हुए थी। उसे किसी गाड़ी से टक्कर लग गई और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दी है।
0 Comments