अब BJP को रोकने के लिए बन रहा ये प्लान!
रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि गठबंधन किससे होगा? यह बाद में तय होगा, फिलहाल हम सभी 80 सीटों पर हम तैयारी कर रहे हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के कर्नाटक चुनाव को लेकर हुई बैठक और बयान पर रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि बसपा, बीजेपी की 'बी' टीम बन गई है। पूरे देश में जो गैर बीजेपी दल है, वह सब दल एक साथ मिलकर महागठबंधन के रूप में चुनाव लड़ेंगे। हम सब लोगों का यह लक्ष्य है कि गैर बीजेपी वोटों के बंटवारे को रोका जाए और केंद्र में 2024 में गैर बीजेपी की सरकार बने और यूपी में सपा सबसे बड़ी पार्टी हो। हम लोग यूपी में कम से कम 50 सीटें जीतने जा रहे हैं।
सपा विधायक ने कहा कि बसपा नेता जो बयान देती हैं वह बीजेपी के कार्यालय में बनता है। आज पूरे देश में दलित और पिछड़े वर्ग के लोग का आरक्षण खत्म करने की बीजेपी साजिश कर रही है। हम लोग दलितों को उनके हक, अधिकार, न्याय और सम्मान दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने का काम कर रहे हैं। बीजेपी विधायक सुनील शर्मा के मजारें हटाने से जुड़े पत्र पर रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि पार्टी जनता के मुख्य मुद्दों से ध्यान बांटना चाहती है। बहुत सी ऐसी मजारें हैं, जहां पर मुसलमानों से अधिक हिंदू जाते हैं। यह हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक भी है और वहां पर कोई भी धर्म-जाति की बात नहीं होती है, वहां इंसानियत-भाईचारे को मजबूत करने की बात होती है।
मेहरोत्रा ने कहा कि बीजेपी 2024 के चुनाव में मुद्दों से जनता का ध्यान भटका कर ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा बीजेपी के महासंपर्क अभियान के तहत सभी 403 विधानसभाओं में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कराने की तैयारी पर रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि पिछड़ों को यह बात मालूम हो गई है कि नगर निकाय के चुनाव में पार्टी ने उनका आरक्षण समाप्त करने का प्रयास किया। बीजेपी के एक नेता ने हाईकोर्ट में मुकदमा किया। मुकदमे में सरकार ने पैरवी ढीली कर दी, जिसके कारण से हाईकोर्ट ने आरक्षण खत्म कर दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फिर से आरक्षण को बहाल किया और आरक्षण के साथ चुनाव हुए।
विधायक रविदास मेहरोत्रा ने आगे कहा कि बीजेपी डैमेज कंट्रोल को रोकने के लिए पिछड़े वर्ग की मीटिंग कर रही, लेकिन अब पिछड़े वर्ग के लोग बीजेपी के किसी झांसे में आने वाले नहीं हैं। अब पिछड़े वर्ग के लोग अपने हक अधिकार सम्मान और न्याय के लिए संघर्ष करने का काम करेंगे। चुनाव में बजरंग बली के नाम पर रविदास मेहरोत्रा ने कहा बीजेपी में मुद्दों पर चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है, क्योंकि बीजेपी ने चुनाव में जो वादे किए थे, 9 साल बीत गए, लेकिन उन्हें पूरा करने का काम नहीं किया। अब ऐसे मुद्दों की तलाश में हैं, जिनसे उन्हें वोट मिल जाए। बजरंग बली सब के देवता हैं, भगवान हैं और सब लोग उनकी पूजा करते हैं। आज जेष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल है, बड़े-बड़े भंडारे लग रहे हैं। सपा के लोग भी भंडारों में जा रहे हैं और बजरंग बली हम लोग के साथ हैं।
0 Comments