बोले...वंचितों, असहायों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे मेरे घर के दरवाजे!
अपने मन की कसक को व्यक्त करते हुए दीनू ने आगे बताया कि मात्र 1009 वोटों से भले ही नगर में कमल का फूल नहीं खिल सका लेकिन इसका परिणाम यह हुआ कि आजमगढ़ नगर की बोगी अबकि बार पीएम माननीय नरेन्द्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में विकास परक इंजन की सरकार का हिस्सा बनते-बनते रह गई। हालांकि इस चुनाव में पार्टी को पिछले चुनाव से 8150 अधिक मत मिले लेकिन मेरा एकमात्र सपना नगर का चतुर्दिक विकास था जो पार्टी की जीत से ही संभव होना है, जिसके लिए आगे भी मैं संकल्पित रहूंगा। साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति की लड़ाई के लिए अपने संघर्ष को आगे भी अनवरत जारी रखूंगा।
उन्होंने कहाकि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के संकल्प को पूर्ण करती है वहीं सपा केवल विरोध की राजनीति करती आयी है। आजमगढ़ में कमल न खिले इसके लिए सपा और बसपा एक हो गए। उन्हें भय था कि आजमगढ़ में ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई तो आजमगढ़ का चतुर्दिक विकास हो जाएगा और उनकी राजनीति समाप्त हो जाएगी। इसीलिए कमल को रोकने के लिए विपक्षियों ने कोरे वादों के दम पर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया। उन्होंने आगे कहाकि बाल्यकाल से ही संघ से जुड़ाव रहा है और संघ परिवार से मुझे राष्ट्रनीति सर्वोपरि और सेवा ही धर्म है की सीख मिली है आगे भी समाज के वंचितों, असहायों के लिए मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे। एक बार फिर मैं जनमत के फैसलो को सलाम करता हूं।
0 Comments