दोनों की प्रदेश रैंक में पांचवा स्थान, लिस्ट में जिले के 9 विद्यार्थियों को मिली जगह
जबकि शिब्ली नेशनल इंटर कालेज के छात्र आकाश मौर्य और एसएस बालिका हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा रोशनी पाल ने प्रदेश में 10वां स्थान हासिल किया है। वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद के छह छात्र व छात्राओं को टॉपटेन की सूची में जगह मिली है। जिसमें किसान बालिका इंटर कालेज एकडंगी कोयलसा की छात्रा मुस्कान भारती ने 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया है। जबकि शहर से सटे चंद्र शेखर स्मारक हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा संजीवनी गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। वहीं नौवें स्थान मां संतराजी देवी मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ी कोरौली ने 96.67 प्रतिशत अंक हासिल किया है। जबकि एसआरके इंटर कालेज अंबारी की छात्रा खुशी यादव, चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कालेज देवगांव के छात्र अजय यादव और तुलसी इंटर कालेज मखनहां के छात्र चंद्रेश यादव ने एक समान 96.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 10वां स्थान हासिल किया है।
सर्वोदय पब्लिक इण्टर कालेज, आजमगढ़ का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत है। विद्यालय में इण्टरमीडिएट में 67 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से सभी छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किया। हाईस्कूल में 39 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से सभी छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किया। इण्टरमीडिएट में विनीत यादव ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, आकांक्षा गुप्ता ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, अविनाश यादव ने 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, अंजली यादव ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान और अनुज यादव ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पाँचवा स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल परीक्षाफल में अंश यादव ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सत्यम यादव ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, अलोक यादव ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, अमित यादव और राहुल यादव ने संयुक्त रूप से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान तथा सत्यम यादव ने 88 प्रतिशत प्राप्त कर पाँचवां स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के बच्चों के उत्तम प्रदर्शन पर विद्यालय के संस्थापक व प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने सभी अभिभावकों एवं बच्चों को बधाई दी है एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन यादव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी शिक्षकों एवं बच्चों को उत्तम परिणाम के लिए बधाई दी।
उधर एटलस पोखरा स्थित प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल की परीक्षा में विद्यालय की टाप टेन सूची में रूपाली प्रजापति 95 प्रतिशत, अमित राजभर 94.16 प्रतिशत, प्रार्थना श्रीवास्तव 93.33 प्रतिशत, काजल विश्वकर्मा 93 प्रतिशत, सलोनी यादव 92 प्रतिशत, शनि प्रजापति 91 प्रतिशत, शिवांगी मौर्या 91 प्रतिशत, नन्दनी मौर्या 91 प्रतिशत, रितिका प्रजापति 90 प्रतिशत व हिमांशु वर्मा 88 प्रतिशत अंक हासिल कर जगह बनायी है। जबकि इंटरमीडिएट में साइनमा नाज 85.8 प्रतिशत, श्रुति गुप्ता 84.8 प्रतिशत, रितिका वर्मा 84.6 प्रतिशत, अंकिता यादव 84.2 व अभय मौर्या 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंकध रमाकांत वर्मा ने समस्त छात्रों अध्यापकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह परिणाम छात्रों एवं अध्यापकों के कठिन परिश्रम का प्रतिफल है। प्रधानाचार्य ध्रुव चंद मौर्य ने बच्चों को बधाई देते हुए उनको माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, दिलीप अस्थाना, रमेश मिश्रा, राजेश तिवारी, रधुवीर मौर्य उपस्थित रहे। वहीं श्री मथुरा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. हरि प्रकाश यादव ने बताया कि विद्यालय की दसवीं की छात्रा प्रज्ञा यादव ने 93.5 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इस अवसर पर शिक्षक व छात्र-छात्रों ने प्रज्ञा यादव को शुभ कामनाएं दी है। इस दौरान राजेश सिंह, राममूर्ति यादव, अंकेश यादव, बालमुकुन्द यादव व कैलाश प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल रहे।
उधर यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10 एवं 12 का परीक्षाफल मंगलवार को घोषित किया गया जिसमें क्षेत्र के एसकेडी इण्टर कालेज धनहुंआ का परिणाम काफी उत्कृष्ट रहा। कक्षा 10 की परीक्षा में भाग लिये सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे। इस अवसर पर टापर छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए मिष्ठान वितरण किया गया। परीक्षाफल को देखते हुए छात्र फूले नहीं समा रहे थे। कक्षा 10 में 80 छात्र-छात्रायें परीक्षा में भाग लिये थे जो कि सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 93.17 प्रतिशत अंक पाकर अनुष्का यादव प्रथम रही वहीं 93 प्रतिषत अंकों के साथ आकाश रंजन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। 92.83 अंकों के साथ कृष तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 12 में कुल 88 छात्र भाग लिये थे जिसमें 70 प्रथम व 18 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ षिवानी विश्वकर्मा प्रथम स्थान पर रही। वहीं 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पल्लवी सिंह द्वितीय तथा 89 प्रतिशत अंकों के साथ प्रिया चैहान तृतीय स्थान पर रहीं। अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनीश पाण्डेय ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा परिसर में षिक्षा का जो माहौल बनाया गया है परीक्षाफल से वह प्रत्यक्ष दिख रहा है। अभिभावकों के विष्वास पर विद्यालय लगातार खरा उतर रहा है और आगे भी उतरता रहेगा। शानदार सफलता के लिए उन्होने अभिभावकों, छात्रों एवं सभी शिक्षकों को बधाई दिया। इस अवसर पर विद्यालय के श्रीकान्त सिंह, अनन्त सिंह, आशुतोष सिंह, संतोष सिंह, संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।



0 Comments