लखनऊ। यूपी उपचुनाव का एलान होने के बाद आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। इस दौरान रालोद विधायक भी मौजूद थे। उत्तर प्रदेश में स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान बुधवार को चुनाव आयोग ने कर दिया।
भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य की दोनों सीटों पर उपचुनाव कराने से संबंधित जानकारी दी। इसके बाद आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात ने सियासी हलचलों को तेज कर दिया।
दरअसल, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने बुधवार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की है। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक ये मुलाकात चली है। इस मुलाकात के दौरान शामली से रालोद के विधायक प्रसन्न चौधरी भी मौजूद रहे।
मुलाकात की तस्वीरें भी आरएलडी विधायक ने शेयर की है। तस्वीरों में नितिन गडकरी, जयंत चौधरी और प्रसन्न चौधरी के अलावा कई और लोग नजर आ रहे हैं।
0 Comments