यूपी में आठ पीसीएस अफसरों के तबादले, आजमगढ़ के सीडीओ बने श्रीप्रकाश गुप्ता


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है. राज्य में आठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस तबादले के बाद लखनऊ, आजमगढ़, बरेली, गाजीपुर, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों के अधिकारियों को बदला गया है। आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला का तबादला किया गया है. उन्हें लखनऊ स्थित सूडा में अपर निदेशक की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा गाजीपुर के मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता का तबादला आजमगढ़ किया गया है। उन्हें आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी मिली है।

जबकि बदायूं के अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार वैश्य का ट्रांसफर कर उन्हें गाजीपुर भेजा गया है. संतोष कुमार वैश्य को गाजीपुर के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा प्रतापगढ़ के मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार पटेल का भी तबादला हुआ है। उन्हें बदायूं का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है। बरेली के नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता का तबादला हुआ है। इन्हें प्रतापगढ़ का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है। वहीं प्रयागराज के उपजिलाधिकारी रेनू सिंह का ट्रांसफर किया गया है। रेनू सिंह को बरेली के नगर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है।

Post a Comment

0 Comments