पीड़ित छात्रा मूल रूप से फतेहपुर की रहने वाली है और सलोरी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। उसने पुलिस को बताया है कि झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में उसकी मुलाकात सौरभ मिश्रा से हुई थी। बातचीत में उसने उसे बताया कि वह चाहे तो उसे रिशेप्शनिस्ट की नौकरी दिलवा सकता है। छात्रा का कहना है कि इसी बहाने से उसने उसका नंबर ले लिया और फिर उससे बातें करने लगा। आरोप है कि नौ फरवरी को सौरभ ने उसे फोन कर नौकरी दिलवाने की बात कहते हुए बुलाया। वह प्रयाग स्टेशन पहुंची जहां से उसे लेकर वह लूकरगंज स्थित सनशाइन हाेटल में पहुंचा। फिर वहां उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पीड़िता मंगलवार को खुल्दाबाद थाने पहुंची और पुलिस को जानकारी देते हुए तहरीर दी। खुल्दाबाद इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी सौरभ मिश्रा धूमनगंज से वांछित तो है ही, उसके खिलाफ कोर्ट से गैरजमानती वारंट भी जारी है। गौरतलब है कि 19 अक्तूबर को बाकराबाद बम्हरौली निवासी प्रदीप पांडेय की नकली प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने से मौत हो गई थी। यह प्लेटलेट्स उसे तीन दिन पहले झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में चढ़ाई गई थी। इस मामले में पत्नी वैष्णवी ने तहरीर देकर 21 अक्तूबर को अस्पताल की बिल्डिंग के मालिक पप्पू साहू व उसके बेटे सतीश साहू को नामजद किया था जबकि अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया था। मुकदमे की विवेचना के दौरान ही सौरभ मिश्रा का नाम सामने आया, जिस पर उसे वांछित किया गया। काफी तलाश के बाद भी नहीं मिलने पर उसके खिलाफ वारंट जारी कराया गया।
0 Comments