गंदे तरीके से घूरता है, भेजता है अश्लील मैसेज', महिला प्रोफेसर ने छात्र पर लगाया प्रताड़ना का आरोप


वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कला संकाय के एक विभाग में तैनात महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने ही विभाग में माॉरीशस निवासी एमए प्रथमवर्ष के छात्र पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। असिस्टेंट प्रोफेसर ने लंका थाने में दी तहरीर में बताया कि दिसंबर 2022 से ही छात्र अलग-अलग तरह से प्रताड़ित कर रहा है।

22 फरवरी को दोपहर दो बजे विभाग में उनके चेंबर में आकर तोड़फोड़ किया। उस समय अन्य छात्र भी वहां मौजूद रहे। वो मुझे हमेशा गंदे तरीके से घूरता है और छूने की कोशिश करता है। वह अश्लील और शर्मनाक मैसेज का स्क्रीनशाॉट विभाग व अन्य छात्रों को भेजकर मेरा चरित्र हनन कर रहा है।

विभागीय स्तर पर टीचर्स काउंसिल ने उसका विभाग में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है, इसके बाद भी वह बेधड़क आ रहा है। असिस्टेंट प्रोफेसर ने यह भी आरोप लगाया कि बुधवार की घटना के बाद मुख्य आरक्षाधिकारी से फोन कर सहायता मांगी लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

Post a Comment

0 Comments