आजमगढ़ः खालिसपुर के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक शहजाद

बाटला हाउस कांड में इंसपेक्टर मोहन चन्द शर्मा की हत्या में हुई थी सजा

पैंक्रियाज में इंफेक्शन के चलते एम्स में इलाज के दौरान हो गयी थी मौत


आजमगढ़।
बाटला हाउस एनकाउंटर में पुलिस इंसपेक्टर मोहन चन्द शर्मा की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खालिसपुर गांव निवासी शहजाद अहमद की बिमारी के चलते हुई मौत के बाद रविवार को उसका शव दिल्ली से पैतृक गांव खालिसपुर लाया गया। सोमवार की सुबह परिजनों व पुलिस की मौजूदगी में शव को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। पैंक्रियाज में इंफेक्शन के चलते शहजाद की तीन दिन पूर्व दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। कानूनी प्रक्रिया के बाद उसका शव रविवार को गृह जनपद लाया गया था। सोमवार की सुबह शहजाद के पैतृक गांव खालिसपुर में शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान कई थानों की फोर्स और पीएसी मौके पर मौजूद रही।

बता दें कि बाटला हाउस काण्ड में इंसपेक्टर मोहन चन्द शर्मा की मौत मामले में उम्रकैद की सजा भुगत रहे शहजाद अहमद की बीमारी के चलते एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी। शहजाद पेनक्रियाज जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था। पहले उसका इलाज सफदरगंज अस्पताल में चल रहा था लेकिन जब उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर 26 जनवरी को उसे एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। साल 2008 में दिल्ली के जामियानगर इलाके में स्थित बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में शहजाद अहमद को अदालत ने दोषी करार दिया था। इस एनकाउंटर में पुलिस ने जिले के संजरपुर निवासी आतिफ व साजिद को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में पुलिस के जांबाज इंस्पेक्टर एमसी शर्मा भी शहीद हो गये थे। शहजाद को लेकर पुलिस ने दावा किया था कि जिस मकान में एनकाउंटर हुआ था शहजाद उसी मकान में था। मुठभेड़ के दौरान शहजाद अपने साथी जुनैद के साथ बालकनी से कूदकर फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने शहजाद को उसके गृहजनपद से गिरफ्तार किया था। शहजाद अहमद को इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या का दोषी पाया गया था और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इस मुठभेड़ के तार 13 सितंबर 2008 को राजधानी दिल्ली में हुए सीरियल बम धमाकों से भी जुड़े थे। बता दें कि इस दिन आतंकवादियों ने दिल्ली के करोल बाग, कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर बम धमाके किये थे। इन धमाकों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 130 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Post a Comment

0 Comments