शादी के नाम पर युवती संग शारीरिक शोषण, विरोध पर जान से मारने की धमकी

मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश कर रही पुलिस


मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीय युवती ने हलधरपुर थाने पर तहरीर देकर कहा है कि गांव का ही एक सजातीय युवक दो साल से उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर और विवाह का लालच देकर लगातार उसे शारीरिक संबंध बनाता रहा और जब भी युवती शादी के लिए दबाव बनाती तो वह आनाकानी करता रहा।

वह प्रति दिन मोबाइल से बात करता, शारीरिक संबंध बनाता परंतु जब युवती शादी की बात करती तो कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल देता। युवक की हरकत को देखकर युवती ने अपने परिजनों को उक्त बात बताई तो वह युवती को जान से मारने की धमकी भी देने लगा।

युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध दुष्कर्म गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

0 Comments