सामूहिक विवाह का मंडप छोटा पड़ने पर नाराज हुए विधायक जी...दोबारा लापरवाही नहीं होने की दी हिदायत


अमरोहा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए अमरोहा के बछरायूं में जो मंडप बुक किया गया था वह छोटा पड़ गया. इसके चलते कार्यक्रम में आई भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया. कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं देखकर विधायक राजीव तरारा नाराज हो गए. उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में नाराजगी जताते हुए भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा नहीं होने की हिदायत दी. कहा कि इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है इसका भी पता लगाया जाए.

दरअसल, मंगलवार को गजरौला बाईपास मार्ग स्थित एक बैंक्वेट हॉल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गजरौला ब्लाक, पालिका, बछरायूं नगर पालिका, मंडी धनौरा के ब्लाक व पालिका क्षेत्र के 55 मुस्लिम व 194 हिंदू सहित कुल 249 जोड़ों का रीति रिवाज के अनुसार वैवाहिक कार्य संपन्न कराया गया.छोटा वैवाहिक स्थल होने के कारण यहां भारी भीड़ दिखाई दी. लोगों को सरकारी कार्यक्रम के दौरान यहां बैठने तक की जगह नहीं मिली.

जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सरकार व्यवस्थाओं के लिए धनराशि मुहैया करा रही है. भारी भीड़ को देखकर आयोजन बड़े वैवाहिक स्थल पर किया जाना चाहिए था. उन्होंने सरकार के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का बखान भी गया. इस मौके पर ब्लाक प्रमुख गजरौला मीनाक्षी चौधरी, एसडीएम राजीव राज, खण्ड विकास अधिकारी प्रतिभा अग्रवाल, एडीओ रामचन्द्र सिंह, गजरौला बीडीओ रोहतास कुमार, भाजपा मंडलाध्यक्ष धनौरा गौरव अग्रवाल, डा. शुभम शर्मा, जसवीर सिंह, विजय शर्मा आदि मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments