निकाय चुनाव: भाजपा मुख्यालय से ही तय होंगे चेयरमैन और महापौर के उम्मीदवार...


लखनऊ।
आगामी दिसंबर में प्रस्तावित 763 नगरीय निकाय के चुनाव में महापौर, चेयरमैन, पार्षद और सभासद प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी में कवायद तेज हो गई है. प्रदेश की ओर से तैनात चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी और चुनाव संयोजकों ने जिला टीमों के साथ संभावित नामों पर पहले दौर की चर्चा भी कर ली है.

नगरीय निकाय चुनाव में 17 नगर निगम में महापौर और जिला मुख्यालयों की नगर पालिका परिषद के चेयरमैन चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रदेश मुख्यालय से तय किए जाएंगे. वहीं छोटी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के चेयरमैन, सभासद और पार्षद प्रत्याशी जिला एवं क्षेत्र स्तर से घोषित किए जाएंगे.

पार्टी सूत्रों की माने तो निकाय चुनाव के लिए आरक्षण निर्धारित होने के बाद जिला कोर कमेटी चेयरमैन और महापौर प्रत्याशी का पैनल तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी. प्रदेश कोर कमेटी और चुनाव संचालन समिति की बैठक में एक-एक सीट पर मंथन के बाद प्रत्याशी तय किए जाएंगे. महापौर प्रत्याशियों की सूची भी प्रदेश मुख्यालय से ही जारी होगी. वहीं पार्षदों और नगर पंचायत एवं छोटी नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रत्याशी क्षेत्र व जिला स्तर से घोषित किए जाएंगे.

Post a Comment

0 Comments