पिता ने मारी दो गोली, मां ने ट्रॉली बैग में पैक कराई बेटी की लाश....जाने क्या है प्रकरण!


मथुरा। छुप कर शादी करने से नाराज पिता नितेश यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से इकलौती बेटी आयुषी (22) की दो गोली मारकर उसके शव को ट्रॉली बैग में रख कर यमुना एक्सप्रेस के किनारे झाड़ियों के पास छोड़ कर फरार हो गए थे. इस वारदात में उसकी पत्नी ब्रजबाला भी शामिल रही. पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया है. पुलिस ने कार, लाइसेंसी रिवाल्वर और युवती का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.

दरअसल, राजस्थान के भरतपुर निवासी छात्र छत्रपाल गुर्जर युवती ने साथ पढ़ता है। करीब एक साल पहले दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. युवती बार-बार छुपकर उससे मिलती थी. आयुषी दिल्ली के देहली ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीसीए की छात्रा थी. पुलिस लाइन सभागार में कार्यवाहक एसएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पिता नितेश ने 17 नवंबर की दोपहर 2 बजे मकान नंबर 2461, स्ट्रीट नंबर 65, ब्लॉक ई/2 मोलरबंद एक्सटेंशन, बदरपुर, नई दिल्ली में दो गोलियां मारकर बेटी की हत्या कर दी थी. इसके बाद दंपती अपनी कार में बेटी के शव को लाल रंग के ट्रॉली बैग में पैक करके 17 नवंबर की देर रात 3 बजे आगरा-दिल्ली हाईवे से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचे.

यहां पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास झाड़ियों में 18 नवंबर की सुबह 6.50 बजे ट्रॉली बैग को फेंकने के बाद एक्सप्रेसवे होकर वापस लौट गए. दंपती की कार 5 बजे हाईवे के कोटवन टोला प्लाजा और सुबह 7.10 बजे मांट टोल प्लाजा से जाते हुए सीसीटीवी में कैद हो गई. मालूम हो कि यह परिवार मूलरूप से जिला देवरिया, गांव सोनाड़ी, थाना भलुअनी के निवासी हैं. उल्लेखनीय है कि 18 नवंबर की सुबह यमुना एक्सप्रेस की सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास झाड़ियों में ट्रॉली बैग मिला था. ट्रॉली बैग में युवती की लाश थी. इसके 48 घंटे में ही पुलिस मृतका के घर तक पहुंच गई. मृतका की पहचान रविवार की देर शाम मां और भाई ने की.

Post a Comment

0 Comments