बलिया। उत्तर प्रदेश के बरेली रेलवे स्टेशन पर टीटीई के कथित धक्के से मृत जवान सोनू कुमार का पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह गृह जनपद बलिया पहुंचा। अपने लाल की इस तरह से मौत के बाद शव देखते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने शव रखी एम्बुलेंस गाड़ी को हल्दी चट्टी पर ही रोक लिया और एनएच-31 को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने आरोपित टीटीई के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। देखते ही देखते बलिया-बैरिया मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।
दरअसल, राजधानी एक्सप्रेम से 17 नवंबर को दिल्ली जा रहे सोनू ट्रेन से गिरने के बाद बुरी तरह से घायल हो गए। आरोप है कि टीटीई ने उन्हें धक्का दे दिया था। हादसे में उनका एक पैर कट गया जबकि दूसरा पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान दूसरे पैर को भी चिकित्सकों ने काट दिया। इसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई। आखिरकार सोनू ने जिदंगी-मौत से जुझते हुए 23 नवंबर को दम तोड़ दिया।
शुक्रवार की सुबह परिजन शव को लेकर बलिया पहुंचे। इसकी जानकारी होते ही भरसौंला व हल्दी के साथ आसपास के गांवों के चट्टी पर पहंुच गए। शव लदी एम्बुलेंस गाड़ी को रोककर एनएच को जाम कर दिया। जानकारी मिलने पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दिया गया। अधिकारी लोगों से बातचीत कर मामले को सलटाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़ें है। सुबह 9 बजे से लगा जाम अभी भी जारी है।
0 Comments