छेड़छाड़ के आरोप में HBTU के प्रोफेसर गिरफ्तार-केबिन में बुलाकर छात्रा से कई बार किया बैड टच


कानपुर। नवाबगंज पुलिस ने हरकोर्ट बटलर यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रही छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा ने मानसिक उत्पीड़न और केबिन में बुलाकर बैड टच का आरोप लगाया है. नवाबगंज पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाई है।

हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) की एमबीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा ने फाइनेंस एंड मैनेजमेंट के प्रोफेसर विनोद यादव पर मानसिक उत्पीड़न के साथ शोषण का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि अक्सर प्रोफेसर केबिन में बुलाकर उसे गलत तरीके से छूने का प्रयास करते रहते है.

छात्रों ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ नवाबगंज थाने में तहरीर दी. जिसके बाद गुरुवार दोपहर में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी की खबर सुनते ही एचबीटीयू के कई प्रोफेसर नवाबगंज थाने पहुंचे और एसीपी स्वरूप नगर से मुलाकात की। स्वरूप नगर एसीपी वृज नारायण सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित प्रोफेसर विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Post a Comment

0 Comments