आजमगढ़ः रंगदारी मांगने वाले भकोले सिंह उर्फ सुजीत गिरोह के चार गिरफ्तार,

दो दिन पहले रेस्टोरेन्ट संचालक से मांगी थी रंगदारी


पकंज सिंह

आजमगढ़। रानी की सराय पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले भकोले सिंह उर्फ सुजीत के गिरोह के चार बदमाशों को हाइवे रिंग रोड सेमरहा अण्डर पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक अदद तमन्चा .315 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया है।

दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बद्दोपुर निवासी सुमित कुमार चौबे पुत्र अशोक ने 27 सितंबर को स्थानीय थाने में शिकायत की की सुजीत सिंह उर्फ भकोले पुत्र स्व0 भगवान सिंह पता उकरौडा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ व उनके सदस्यों द्वारा अपने मो0नं0 8542XXXXX व 639XXXXXXX से आवेदक के मो0नं0 918XXXXXXX पर फोन करके तरह तरह की धमकी देने और पैसा की मांग करना तथा पैसा न देने पर अपहरण करवा देने और रेस्टोरेन्ट का सभी समान उठा ले जाने व जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने इस शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई।

विवेचना से आरोपित अशद जमाल पुत्र इशरद जमाल ग्राम चकिया थाना मुबारकपुर, सूरज सिंह पुत्र राजकुमार सिंह ग्राम हाफिजपुर, सत्यम विश्वकर्मा पुत्र कमला प्रसाद विश्वकर्मा ग्राम नीबी व खलील पुत्र शमीम निवासी ग्राम बन्दी कला थाना मोहम्मदाबाद गोहना नाम प्रकाश में आने पर उनके नाम की बढ़ोत्तरी की गई। गुरूवार को उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह ने प्रकाश में आये चारों आरोपितों को करीब 07.55 बजे हाइवे रिंग रोड सेमरहा अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

0 Comments