आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय से सम्बद्ध श्री गाँधी पी जी कॉलेज, मालटारी के लिये बड़े हर्ष का विषय है कि उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज द्वारा महाविद्यालय के छः एसोसिएट प्रोफेसर को 30 अगस्त 2022 के आदेशानुसार प्रोफ़ेसर पदनाम वेतनमान सहित 01 नवम्बर 2021 से प्रोन्नति कर दी।
प्रोन्नति प्राप्त प्रोफ़ेसर के नाम डॉ0 कैलाश नाथ गुप्त, डॉ0अखिलेश चन्द्र, डॉ0 प्रेमचन्द्र यादव (बी0एड0विभाग), डॉ0 हसीन खान (हिन्दी विभाग) डॉ0 प्रशांत कुमार राय (शारीरिक शिक्षा) डॉ0 कौशलेंद्र विक्रम मिश्र (अर्थशास्त्र) हैं।
प्रोन्नति प्राप्त प्रोफेसरों ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रोन्नति से महाविद्यालय के शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। आजमगढ़ के लिये भी यह गौरव का पल है। प्रोन्नति हेतु सभी प्रोफ़ेसर ने महाविद्यालय के प्रबंधक दिनेश कुमार राय का विशेष आभार व्यक्त किया। प्रबंधक ने भी सभी नवनियुक्त प्रोफेसर को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
0 Comments