सिपाहियों ने की भाजपा संगठन मंत्री से अभद्रता, कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए कोतवाली ले जाने का आरोप


लखनऊ। राजधानी के सरोजनीनगर में दुकानदार से बिजनौर थाने में तैनात सिपाहियों ने मारपीट की। झगड़ा होते देख सरोजनीनगर से भाजपा के संगठन मंत्री गोलू ने बीच बचाव करने का प्रयास किया. जिस पर सिपाहियों ने संगठन मंत्री का कॉलर पकड़ कर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. हंगामा होने की सूचना पर इंस्पेक्टर बिजनौर पहुंच गए. वहीं, भाजपा नेता के साथ अभद्रता होने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए. जहां देर रात तक हंगामा होता रहा.

संगठन मंत्री गोलू के मुताबिक सिपाहियों ने दुकानदार को बिना बात के पीटा था. इस बात की सूचना उन्हें मिली थी. वह सिपाहियों को समझाने के लिए गए थे. जहां उनके साथ ही सिपाही गलत व्यवहार करने लगे. मना करने पर गोलू को घसीट कर आरोपी सिपाही कोतवाली ले जाने लगे. इस बात की भनक लगते ही बड़ी संख्या में गोलू के समर्थक पहुंच गए. जिनकी पुलिस कर्मियों से तीखी बहस हुई. एसीपी कृष्णानगर के मुताबिक व्यापारी और संगठन मंत्री के लगाए आरोपों की जांच की जा रही है. दोष सिद्ध होने पर सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Post a Comment

0 Comments