उम्रदराज कुंवारों को बनाती शिकार और सुहागरात पर हो जाती फरार


फर्रुखाबाद। बॉलीवुड की फिल्म डॉली की डोली शायद आपने भी देखी हो, फर्रुखाबाद में भी एक डाली जैसी ही घूम रही है, जिसकी उम्र महज 23 वर्ष है और उसके कारनामे ऐसे हैं कि सुनने वाले हैरत में पड़ जाएं. वो कभी खुशबू तो कभी रूबी बनकर उम्रदराज कुंवारों को अपना शिकार बना चुकी है. इस गैंग का खुलासा फर्रुखाबाद पुलिस ने किया है, जिसमें दो महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग शामिल हैं. ये गैंग अविवाहित लोगों को शादी का झांसा देता है, रुकाई कराई जाती है, तिलक कराया जाता और उसके बाद शादी की रस्में भी पूरी कराई जाती हैं. शादी के बाद दुल्हन घर के सारे जेवर रुपये लेकर फरार हो जाती है.

एक माह पहले कमालगंज थाना क्षेत्र के कडहर गांव में भी इसका शिकार 33 वर्ष के विनोद तिवारी बने थे।. शादी न होने से परेशान विनोद बहुत आसानी से इनका शिकार बन गए।. शादी हुई विदा होने के अगले ही दिन बाद दुल्हन सारे जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई. विनोद तिवारी ने अशोक दीक्षित निवासी दानमंडी, जहानगंज, भोले शुक्ला निवासी नेकपुर चौरासी, पाल निवासी अज्ञात, सुषमा कश्यप निवासी कादरी गेट, रूबी उर्फ खुशबू व लक्ष्मी बिर्राबाग फर्रुखाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें रूबी उर्फ खुशबू दुल्हन बनी थी. सुषमा सास और लक्ष्मी साली बनी थी.

मुकदमा दर्ज होने के एक महीने के बाद पुलिस ने पांच आरोपित हिरासत में लिए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है. खुशबू भी पकड़ में आ चुकी है और पुलिस पूरे गैंग का खुलासा करने के लिए पूछताछ कर रही है. सोमवार को जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव दानमंडी निवासी अशोक दीक्षित को सेंट्रल जेल के पास स्थित ढिलावर गांव के देसी शराब ठेके के पास पकड़ा था. पुलिस द्वारा अशोक के पकड़ने के बाद मामले की परतें खुलती चली गई. पुलिस ने पांचाल घाट स्थित भगुआ नगला में एक घर पर छापा मारा तो गैंग के कई सदस्य पकड़े गए. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह ने बताया कि गैंग के आधा दर्जन सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments