पुलिस के सामने फायरिंग में पिता-पुत्री की मौत- मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात


अलीगढ़। जिले के लोधा क्षेत्र के गांव मूसेपुर में चोरी के आरोपियों की तलाश में गई। पुलिस के सामने जमकर फायरिंग में पिता-पुत्री की मौत हो गई। मामले की वीडियो बना रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कपड़े के शोरूम में चोरी के मामले में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में पुलिस ने शनिवार की शाम कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी बाद में छोड़ दिया था। रविवार की सुबह जब फिर से पुलिस आरोपितों के घर पहुंची तो वहां फायरिंग होने लगी। इस दौरान भूरी सिंह 50 पुत्र चुन्नी सिंह व उसकी बेटी राधा 25 की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। इस दौरान मौके पर वीडियो बना रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सूचना पर एसएसपी एसपी सिटी व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए घटना पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments