आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के बस्ती उगरपट्टी गांव से बाहर सुकसुई नहर पुलिया के नीचे बीते 2 जुलाई को झाड़ियों में मिले सिर कटी लाश की शिनाख्त पुलिस के लिए अभी तक अबूझ पहेली बनी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की परेशानी और बढ़ा दी है रिपोर्ट में शव मिलने की 4 से 6 दिन पहले ही उसकी हत्या की आशंका जताई गई है। मौके पर खून न मिलने से यह तो उसी दिन तय हो गया था कि इसकी हत्या के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है उसके शरीर के ऊपरी हिस्से के कपड़े भी गायब मिले थे। लाश के पास ही एक बोरे में महिला व पुरूष के सामान मिले थे। जिसके कारण घटना के पीछे व्यक्तिगत संबंध माना जा रहा है।
थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि हत्यारों ने लाश को यहां लाकर फेंक दिया था क्योंकि मुख्य सड़क किनारे चार-छः दिन तो नहीं रह सकता है। रिपोर्ट में यह स्पष्ट है कि युवक की 4 से 6 दिन पहले मौत हुई थी ऐसे में जाहिर है कि हत्यारों ने हत्या करने के बाद लाश को कहीं सुरक्षित रखा होगा और मौका देखकर यहां लाकर फेंक दिया होगा। फिलहाल शिनाख्त में पुलिस टीम जुटी हुई है इलाके के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।
दरअसल, 2 जुलाई को उगर बस्ती गांव में युवक की सिर कटी लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के जनपदों मऊ, बलिया, गाजीपुर व गोरखपुर में रिकार्ड खंगाला जा रहा है। उसकी तस्वीर भी जारी की गई है। घटना के आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं लग सका है। अभी तक सिर का भी पता नहीं चल सका है। सर्विलांस भी आसपास के मोबाइल नंबरों को खंगालने में जुटी हुई है। एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि पुलिस टीम लगातार युवक के शिनाख्त में जुटी है जल्द ही हत्यारों का सुराग लग जाएगा।
0 Comments