आजमगढ़:CM के आने की आहट मिलते ही प्रशासन मुस्तैद, कलेक्ट्रेट सभागार में होंगी समीक्षा


आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तीन या चार अगस्त को संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी तेज हो गई है। संभावना है कि मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. रविवार की शाम डीएम विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट भवन में भूतल से लेकर सभी तलों का निरीक्षण किया. नाजिर कलेक्ट्रेट हरिप्रकाश श्रीवास्तव को आवश्यक व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि भूतल पर अनाधिकृत वाहन किसी भी दशा में खड़े नहीं होने चाहिए. उन्होेंने दीवारों की साफ-सफाई और बेहतर प्रकाश व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. कहाकि कहीं भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए. ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड व पुलिस हर व्यक्तियों पर बारीकी से नजर रखे. सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र सहित संबंधित अधिकारी थे.

Post a Comment

0 Comments