आजमगढ़ः सरकार के इशारे पर चार महीने बाद रमाकांत को बनाया गया आरोपितःहवलदार

अलोकतांत्रिक रवैये का विरोध करेगी सपा, न्याय न मिलने पर आंदोलन


आजमगढ़। माहुल शराब कांड में विधायक रमाकांत यादव को आरोपित बनाए जाने पर सपा ने एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर प्रशासन ने फर्जी कहानी गढ़ी है.

सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि घटना चार महीने पहले की है. यदि उनके विरुद्ध कोई सबूत रहता तो उसी समय आरोपित बना दिया गया होता, लेकिन बाद में परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. केंद्र एवं प्रदेश की सरकारें विपक्षी दलों के नेताओं के विरुद्ध फर्जी मुकदमा लगाकर उनकी आवाज दबा रही हैं. सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर किया जा रहा है.

सरकार हिटलर के रास्ते पर चल रही है. संविधान और लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है, लेकिन सपा अलोकतांत्रिक रवैये का विरोध करेगी और पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल अधिकारियों से मिलेगा. फिर भी न्याय नहीं मिला तो पार्टी आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी.

Post a Comment

0 Comments