आजमगढ़ः सदस्यता अभियान के माध्यम से संगठन को मजबूत करेगी बसपा-शैलेन्द्र प्रधान गोपालपुर तो फूलपुर विधान सभा के अध्यक्ष बने डा. मायाराम


आजमगढ़। रानी की सराय स्थित निजी स्कूल में बहुजन समाज पार्टी की मंडल स्तरीय कार्यकर्ता बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में सेक्टर प्रभारी शमशुद्दीन राइन व विशिष्ट अतिथि सेक्टर प्रभारी मदन राम मौजूद रहे। मंडलीय बैठक में बसपा की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान को सफल बनाए जाने की रणनीति तैयार किया गया।

इस दौरान शमशुद्दीन राइन ने कहाकि कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ होता है, पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम जोर-शोर से किया जाए। पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरे मंडल में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिससे नई ऊर्जा शक्ति का संचार होगा और आगामी चुनावों पार्टी शानदार प्रदर्शन होगा। उन्होंने आजमगढ़ के विस गोपालपुर का अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रधान व फूलपुर विस का अध्यक्ष डा मायाराम को घोषित किया।

मदन राम ने कहाकि बसपा ही वंचित, दलित, पिछड़ों की सच्ची हितैषी है। प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कहाकि पूरे प्रदेश में एक साथ बसपा सदस्यता अभियान चला रही है और गांव-शहर, मंडल का एक एक बसपा कार्यकर्ता बसपा की नीतियों को जाकर लोगों के बताए ओर बसपा को मजबूत बनाने का काम करेगा। इस अवसर पर डा बलिराम, ओंकार शास्त्री, हरिश्चन्द्र गौतम, डा इन्दल, सालीम अंसारी, अरिमर्दन आजाद, विनोद चौहान, जय कुमार, अरूण पाठक, अरविन्द कुमार, राजविजय, जितेन्द्र कुमार, चेतई राम, अश्वनी कुमार, डा गीता सहित भारी संख्या में बसपाजन मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments