मुकेश सिंह
आजमगढ़। मेहनगर पुलिस ने दो बदमाशों को अप्राकृतिक दुराचार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, मेहनगर निवासी पीड़िता ने थाने पर तहरीर दी की उनके के लड़के के साथ गाँव के ही निरज पुत्र चन्द्रबली व प्रदीप उर्फ डाक्टर पुत्र नन्हकू राम ने बीते 30 जुलाई को रात करीब आठ बजे बहला फुसला कर गेनई के ट्युबेल पर ले जाकर उसके साथ नीरज व प्रदीप ने बारी बारी से जबरदस्ती अप्राकृतिक दुष्कर्म किये और धमकी दिये यदि घर जाकर बताया तो जान से मार दूँगा।
इस तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। रविवार को उ.नि. प्रमोद कुमार यादव मय हमराह का0 मोहित यादव व का. रोहित कुमार के थाना हाजा से रवाना होकर आरोपित नीरज व प्रदीप उर्फ डाक्टर को समय 10.50 बजे सिंहपुर पुलिया से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
0 Comments