पंकज सिंह
आजमगढ़। तरवां पुलिस ने माफिया धु्रव सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के सहयोगी अपराधी प्रदीप सिंह द्वारा अपराध जगत से अर्जित अवैध धन से क्रय किये गये मकान व महाविद्यालय की सम्पत्ति कुर्क की गई। जिसकी कीमत करीब 1.2 करोड़ रूपए है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा आख्या के माध्यम से प्रभारी थानाध्यक्ष तरवां की आख्या संलग्न करते हुए थाना तरवा में पंजीकृत मु.अ.सं. 74/2021 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से संबंधित अभियुक्त ’प्रदीप सिंह पुत्र रामअवध सिंह निवासी ग्राम कबूतरा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के द्वारा अपराध से अर्जित धन से क्रय किये गये मकान व महाविद्यालय की जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी।
अभियुक्त प्रदीप सिंह ने अपराध जगत की अर्जित संपत्ति से पक्का मकान एवं विश्वनाथ सिंह स्मारक महाविद्यालय बना लिया गया है उक्त विद्यालय का संचालन अभियुक्त प्रदीप सिंह के भाई विनोद सिंह के द्वारा किया जा रहा है विनोद सिंह इंटर कॉलेज के अध्यापक थे जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं इतने बड़े महाविद्यालय के निर्माण के लिए अध्यापक की आय का स्रोत पर्याप्त नहीं है।
अभियुक्त प्रदीप सिंह द्वारा अपराध जगत से अर्जित संपत्ति को छिपाने के उद्देश्य से महाविद्यालय का निर्माण कर अपने भाई विनोद सिंह के नाम महाविद्यालय की मान्यता लेकर संचालन कराया जा रहा है।’उपरोक्त सम्पत्ति की कुल कीमत 1,20,15,003/- रुपये अन्तर्गत धारा 14(1) उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 के तहत 17 जून को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के द्वारा तहसीलदार मेंहनगर एवं थानाध्यक्ष तरवां, उक्त सम्पत्ति को नियमानुसार कुर्क करने आदेश दिया गया है।
0 Comments