आजमगढ़ः किशोरी को हवस का शिकार बनाने वाला बदमाश धराया


पंकज सिंह

आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस ने किशोरी को हवस का शिकार बनाने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस के अनुसार, 12 जनवरी को पीड़िता ने स्थानीय थाने पर शिकायत की गयी कि विपक्षी दुर्गेश राय पुत्र रविन्द्रनाथ राय निवासी मुहम्मदपुर लाटघाट मेरे साथ बहला फुसलाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया है व जान से मारने की धमकी दिया है।

इस सूचना पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जिसकी विवेचना निरीक्षक अपराध अवधेश कुमार अवस्थी द्वारा की जा रही है। रविवार को निरीक्षक अपराध अवधेश कुमार अवस्थी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दुर्गेश राय पुत्र रविन्द्रनाथ राय को अभियुक्त के घर से समय करीब 21.20 बजे हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments