2024 में होगा बड़ा खेला, अखिलेश होंगे इंजनः ओपी राजभर

योगी सरकार के सौ दिन के कामकाज पर उठाए सवाल


लखनऊ। योगी सरकार के सौ दिन होने पर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 2024 आम चुनाव में फिर से सब इकट्ठा नजर आएंगे और बड़ा खेल होगा। अखिलेश यादव ही हमारा इंजन होंगे। उन्हीं के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। प्रदेश की जनता आम चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।

सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान योगी सरकार के 100 दिन के काम पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार ने 100 दिन में हर दिन नफरत की भाषा बोलने का काम किया है। अगर सरकार चाहती तो गरीबों को शिक्षा, रोजगार से जोड़कर बड़ा नाम कर सकती थी लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया। उन्हें तो मुफ्त का अनाज देकर कामचोर बनाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments