आजमगढ़: बाइक सवार से 1.15 लाख लूटने के आरोप में 6 गिरफ्तार- कमीशन का लालच देकर बुलाया था...


पंकज सिंह

आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर मोड़ के पास से सोमवार की शाम बाइक सवार से एक लाख 15 हजार रुपये लूटने वाले छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के पास से बोलेरो, बाइक, रुपये, पीआरडी की वर्दी और चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि घटना से पहले ब्याज पर रुपये देने की बात हुई थी। इस मामले में मुरारपुर (तरवां) के राजकुमार सिंह ने सोमवार की रात देवगांव कोतवाली में तहरीर दी थी। बताया कि बृजभान ने ब्याज पर पैसा बांटने के लिए रुपये मांगे थे और एक लाख पर एक हजार कमीशन देने की बात कही थी। नरसिंहपुर मोड़ पर पैसा देने के लिए बुलाकर रुपये लेकर कार से अन्य व्यक्तियों के साथ भाग गया।

प्रभारी निरीक्षक शशिमौलि पांडेय को मंगलवार की रात सूचना मिली कि घटना में शामिल लोग बोलेरो व बाइक के साथ कंजहित मोड़ पर खड़े हैं। इस पर पुलिस ने बोलेरो में बैठे व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े गए प्रदीप राम ने बताया कि मुख्तार उर्फ मुन्ना राजभर ने कुछ दिन पूर्व मुझे राजकुमार सिंह का मोबाइल नंबर दिया और बताया था कि इससे संपर्क करो तो अच्छा फायदा होगा। तब राजकुमार के नंबर पर मोबाइल से बात करके कबूतरा बैंक के पास मिला। उसके बाद रुपये देने के लिए बुलाया था। राजकुमार अपनी मोटरसाइकिल से आए तो उनके बैग से रुपये निकाल लिया।

पूर्व की योजना के अनुसार कपिल देव यादव, पवन राय व संतोष उर्फ शोले बोलेरो गाड़ी से आए। संतोष वर्दी पहना था और गाड़ी से उतरकर मुझे और राजकुमार को डंडे से मारकर कहा कि गलत काम करते हो और मुझे गाड़ी में बैठाकर चला गया तथा मोटरसाइकिल अतुल लेकर आया। हम लोग उसी पैसे को आपस में बांट रहे थे कि पकड़ लिये गये। गिरफ्तार आरोपितों में कपिल देव यादव निवासी कूड़ेभार खनियरा, प्रदीप राम उर्फ दीपू निवासी कंजहित, पवन राय निवासी उबारपुर, गंभीरपुर, संतोष उर्फ शोले निवासी खनियरा, देवगांव, अतुल कुमार निवासी कंजहित, मुख्तार उर्फ मुन्ना राजभर निवासी महाबल टाडा, तरवां शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments