हरदोई। परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर जोर तो दिया जा रहा है, लेकिन कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं की मनमानी और लापरवाही फजीहत करा रही है. बावन विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पोखरी में एक शिक्षिका द्वारा कक्षा में एक बच्चे से हाथ दबवाने का वीडियो वायरल हुआ है. बीएसए ने शुरुआती जांच के आधार पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया है.
पोखरी के वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि शिक्षिका आराम से कुर्सी पर बैठी बोतल से पानी पी रही है और एक बच्चा खड़ा होकर उनके हाथ दबा रहा है. शिक्षिका उसे दिशा निर्देश भी दे रही है. बुधवार को वायरल हुए वीडियो को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर कार्रवाई का निर्देश दिया.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच कराई गई तो पता चला कि कक्षा में बच्चे से हाथ दबवाने वाली शिक्षिका उर्मिला सिंह हैं. उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और खंड शिक्षा अधिकारी को पूरी जांच सौंपी गई है, उसके बाद आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments