आजमगढ़ः अब 24 घंटे पुलिस चौकी पर होगी जनसुनवाई, पांच दिन थाने पर बैठेंगे सीओः एसपी


पंकज सिंह

आजमगढ़। शासन की मंशा के अनुरूप आम आदमी के समस्याओं को दूर करने के लिए पूरे जनपद के जनसुनवाई प्रणाली को मजबूत करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत अब 24 घंटे पुलिस चौकी पर जनसुनवाई होगी।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पूरे जनपद में सभी कार्यालयों में पुलिस अधीक्षक से लेकर पुलिस चौकी पर 24 घंटे जनसुनवाई प्रणाली को लागू किया गया है। इसके तहत हर एक थाने पर चार जनसुनवाई अधिकारी तैनात किए गए है। जो 12-12 घंटे के स्फिट पर काम करें तथा जो लोग थाने पर शिकायत लेकर आते है उनका निराकरण करें।

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी की जिम्मेदारी और दिवस अधिकारी व रात्रि अधिकारी जो दरोगा रहता है उसकी जिम्मेदारी तय की गई है। साथ ही सीओ की भी जिम्मेदारी तय की गई। अक्सर सीओ कार्यालय दूर होने के कारण आम आदमी आसानी से उनके पास नहीं पहुंच पाता है। इसके लिए सीओ साहबान पांच दिन अलग-अलग थाने पर 10 बजे से 12 बजे तक थाने पर बैंठेंगे। वही एक सप्ताह के अंदर जितनी भी शिकायत आई है उनकी जांच करें।

Post a Comment

0 Comments