आजमगढ़ः अपहरण कर फिरौती वसूलने वाले गिरोह का खुलासा, 4 गिरफ्तार


पंकज सिंह

आजमगढ़। पुलिस ने अपहरण कर लोंगों से फिरौती वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से 4.6 लाख रूपए के जेवरात व 1.28 रूपए नगद व अवैध असलहा साथ घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी बरामद किया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य जनपदों में नेटवर्क की तलाश कर रही है।

बुधवार को पुलिस लाइन सभागर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि थाना फूलपुर निवासी महेन्द्र यादव द्वारा 29 मई को पुलिस को सूचना दी गई कि कुछ लोग 26 अप्रैल मुझे स्कार्पियों में जबरन बैठाकर ले गए और घर वालों को फोन कर दस लाख रूपए की मांग की। तब घर वालों ने उनको दस लाख रूपए जेवर व नगदी के रूप में दिया तब उन लोगों ने मुझे छोड़ा। इस सूचना पर थाना अहरौला में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की।

उन्होंने बताया कि विवेचना में एक गैंग प्रकाश में आया है जिसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें राजेन्द्र पाठक पुत्र सालिक राम सिकरौरा थाना जौनपुर का रहने वाला है। ये क्राइम इंवेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) के नाम से एक एजेंसी चलाते है जिसका वेबसाइट भी है। जिसमें राज्य प्रभारी के रूप में राजेन्द्र पाठक ने अपने आप को दिखाया है। मनीष पाठक सदस्य, प्रहलाद मौर्या गोरखपुर प्रभारी व आजमगढ़ का रहने वाला प्रधान पुत्र सूर्यभान गौतम सहित चार लोग गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि ये लोग एक स्कार्पियों को इस तरह से डिजाइन किया है वह पुलिस की गाड़ी लेंगे। ये उन लोगों को निशाना बनाते थे जो आसानी से रूपए दे और पुलिस को भी न सूचित करें। इनके द्वारा कई जनपदों में घटना कारित बताया गया है। पुलिस इनके गिरोह की पूरी जानकारी तलाश कर रही है।

Post a Comment

0 Comments