आजमगढ़: समर कैंप से छिपी प्रतिभाओं का होता निखार-संस्कृति और सभ्यता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका


मनीष कुमार

आजमगढ़। बनकट स्थित वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित समर कैंप में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह श्रमायुक्त राजेश पॉल व समाज सेविका हिना देसाई ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। सभी अतिथियों को बच्चों ने परेड व सलामी के साथ बैंड के धुन पर स्वागत किया। तत्पश्चात बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सफ़लता की कीमत ज़िंदगी से ज्यादा नहीं है।जो हार से निराश है उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं।

लेबर कमिश्नर राजेश पाल ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में स्वतंत्रता के साथ निर्णय लेने की भावना का प्रबल विकास होता है। विद्यालय प्रबन्धक निदेशक को साधुवाद दिया। हिना देसाई ने कहाकि बच्चे देश के भविष्य है इनको देश की संस्कृति और सभ्यता का विकास करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन नितांत आवश्यक है। पुरस्कार लेने वाले में आर्ट एंड क्राफ्ट से विजयी रहे मास्टर प्रतीक यादव प्रथम स्थान, अनन्य धीर द्वितीय स्थान एवम् मलाला ने तीसरी स्थान प्राप्त किया। तो वहीं कबड्डी में शिवम यादव कक्षा 9वीं, उत्कर्ष सिंह (8वीं), अर्पित धवल (9वीं) एवम् रतन सिंह (9वीं) ने अपने अपने स्थान बचाने में सफल रहें।

ब्रेड रेस में प्रथम रहे मास्टर आदित्य सिंह (5वीं), द्वितीए मनीष चौहान तो तीसरा स्थान विशेष सिंह (5वीं) ने अपने नाम किए। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगी में मुजाहिद (5 वीं), आदित्य (4 वीं) एवम् मनीष चौहान ( 5 वीं) अव्वल रहें। कराटे प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों में मास्टर वैभव वर्मा (10 वीं), अभिजीत शर्मा ( 10 वीं) , अनुज सिंह ((9 वीं) एवम् अंशिका सिंह (8 वीं) में शानदार प्रस्तुति कर प्रथम, द्वितीया एवम् तृतीय स्थान क्रमशः प्राप्त कर अपने प्रतिभा का जलवा मनवाया। प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने बच्चों को ढेर सारा आशीर्वाद एवम् जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा लेने की बात किया। इस अवसर प्रधानाचार्य आर एस शर्मा, डी के सुब्बा, नीलम चौहान, सोनम सिंह, नींगलम, अर्चना श्रीवास्तव, शशांक राय उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments