शरद गुप्ता
आजमगढ़। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद हो रहे उपचुनाव के नामांकन के दूसरे दिन भाजपा से अशोक कुमार सिंह व कांग्रेस से रन बहादुर सिंह समेत तीन उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन पत्र खरीदा है जबकि पहले दिन बसपा नेता शाह आलम गुड्डू जमाली समेत सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। अब तक कुल दस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने अवगत कराया कि 69-आजमगढ़ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत आज नामांकन के दूसरे दिन बहुजन मुक्ति पार्टी से अम्बरीश कुमार विजमता ने 01 सेट, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से रन बहादुर सिंह ने 01 सेट एवं भाजपा से अशोक कुमार सिंह ने 01 सेट नाम निर्देशन पत्र खरीदा।
0 Comments