आजमगढ़ः माफिया कुंटू सिंह की कोर्ट में पेशी, अब अगली सुनवाई 12 अप्रैल को, भेजा गया कासगंज जेल


पंकज सिंह

आजमगढ़। यूपी के टॉप टेन अपराधी धु्रव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की गुरूवार को पेशी हुई। दो अलग-अलग गैंगस्टर के मुकदमे में उसकी पेशी हुई। इन दोनों मामले की अगली पेशी 12 अप्रैल को होगी। इन दोनों मामलों में 2013 के जीयनपुर बाजार में बहुचर्चित पूर्व विधायक सीपू सिंह हत्याकांड मामले की सुनवाई भी होनी है। कुंटू सिंह पर 75 आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि कोर्ट ने कुंटू सिंह को कासगंज जेल भेजने का हुक्म दिया है।

अभियोजन के अधिवक्ता संजय द्विवेदी ने बताया कि आज गैंगेस्टर कोर्ट में धु्रव कुमार सिंह उर्फ कुंटू की पेशी रही, वहीं इस मामले में आरोपी सूर्य प्रकाश अनुपस्थित रहे। अधिवक्ता ने बताया कि गैंगेस्टर कोर्ट में 57/ 21 के मामले में दो मुलजिम थे जिसमें एक गैरहाजिर रहा वहीं 9/ 22 में पांच आरोपी शामिल हैं, जिसमें चार उपस्थित रहे। आरोपियों में प्रमुख रूप से धुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह, रिजवान, शिवकुमार, एहसान, वीरेन्द्र प्रमुख हैं। इसमें रिजवान अनुपस्थित रहे, बाकी चारों आरोपी उपस्थित रहे। इस मामले में 12 मई को चार्ज बनेगा। पूर्व विधायक सीपू सिंह हत्याकांड का मामला निर्णय पर लगा हुआ है। अभियोजन के अधिवक्ता संजय द्विवेदी का कहना है कि पूर्व विधायक सीपू सिंह हत्याकांड में आज फैंसला आना था पर किन्हीं कारणों से यह फैंसला आज नहीं आ सका। ऐसे में मुलजिम एडिशनल स्टेटमेंट आठ अप्रैल तक दे सकता है।

Post a Comment

0 Comments