पंकज सिंह
आजमगढ़। कप्तानगंज पुलिस ने लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर परेशान करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से घटना प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 4 अप्रैल को रामप्रीत वर्मा पुत्र स्व0 मुनेश्वर साकिन मौजा ककरही ने स्थानीय थाने पर शिकायत की गयी कि उनकी की पोती जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पल्लवी का फर्जी फेसबुक फोटो आइडी बनाकर परेशान कर रहा है। मेरे परिवार की प्रतिष्ठा को गलत व गन्दी बाते मेरी पोती की फोटो लगाकर आये दिन वायरल कर रहा है।
अलग अलग नम्बर से मेरे मोबाईल नम्बर 979XXXXXXX पर फोन करके मुझे गाली गुप्ता देता है और कहता है कि मुझे लड़की से बात कराओ। फेसबुक पर उल्टी सीधी बाते लिखकर मेरा उपरोक्त मोबाइल नम्बर भी दे देता है। इस कारण तमाम लोग फेसबुक पर वायरल बातों कोतमाम लोग मेरे मोबाइल पर फोन करते हैँ। जिसके कारण मेरा व मेरे परिवार का जीवन मुश्किल हो गया है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की।
गुरूवार को थानाध्यक्ष संजय कुमार मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक अहरौला राजेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा से सम्बंधित प्रकाश में आये आरोपी सिकन्दर पुत्र मुन्ना निवासी पूठ खुर्द नार्थ वेस्ट दिल्ली स्थायी पता ग्राम वसीरपुर थाना सराय ख्याजा जनपद जौनपुर को ग्राम पियरिया थाना कप्तानगंज से समय करीब 14.30 बजे गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु रवाना किया गया।

0 Comments